खेल डेस्क. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स की जमकर तारीफ की। इंजमाम ने एक यूट्यूब चैनल से कहा कि रिचर्ड्स, जयसूर्या और डिविलियर्स ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट को बदल दिया है। इंजमाम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
इंज़माम ने कहा, ‘‘काफी साल पहले रिचर्डस ने क्रिकेट के खेल को बदलने का काम किया। उस समय बल्लेबाज तेज गेंदबाजों को बैकफुट पर खेलते थे, लेकिन उन्होंने सबको दिखाया कि कैसे तेज गेंदबाजों को फ्रंटफुट पर भी खेला जा सकता है। उन्होंने लोगों को बताया कि तेज गेंदबाजों पर भी आक्रमण किया जा सकता है।’’
जयसूर्या ने शुरुआती 15 ओवर में तेज खेलना सिखाया
इंजमाम ने जयसूर्या को लेकर कहा, ‘‘दूसरा बदलाव जयसूर्या लेकर आए। उन्होंने इनिंग के पहले 15 ओवर में तेज गेंदबाजों पर धावा बोलने का निर्णय लिया। उनके आने के पहले हवा में शॉट खेलने वालों को आम तौर पर बल्लेबाज नहीं माना जाता था, लेकिन उन्होंने पहले 15 ओवरों में इनफील्ड के ऊपर से शॉट खेलकर इस परिभाषा को बदल दिया।’’
डिविलियर्स ने पैडल स्वीप और रिवर्स स्वीप लगाने शुरू किए
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने डिविलियर्स को लेकर कहा, ‘‘तीसरे खिलाड़ी, जिन्होंने क्रिकेट के खेल को बदलने का काम किया, वह डिविलियर्स है। आज के समय में वनडे और टी-20 में खेले जा रहे तेज क्रिकेट के लिए मैं डिविलियर्स को जिम्मेदार ठहराता हूं। पहले के बल्लेबाज सीधे बैट से शॉट खेलते थे, लेकिन डिविलियर्स ने पैडल स्वीप और रिवर्स स्वीप लगाने शुरू कर दिए।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.