त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश
वैन में सवार8 बच्चों में दो बच्चो को आयी मामूली चोटे बाकी का हुआ प्राथमिक उपचार
देवरी सागर -
देवरी नगर के प्राइवेट स्कूल के छात्र छात्राओं को घर छोड़ने जा रही स्कूल वैन की ट्रैक्टर ट्राली एवं बाइक की भिड़ंत होने के बाद वैन में सवार 8 बच्चों में दो बच्चों को मामूली चोटें आयी, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया| स्कूल वैन चालक तरूण पाठक पिता कन्छेदी पाठक पृथ्वी वार्ड व मोटर साइकिल चालक सुखदेव पिता वृन्दावन पटेल को ज्यादा गंभीर होने पर दोनों घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया | प्राप्त जानकारी अनुसार घटना करीब दोपहर दो बजे की देवरी के बाय पास रोड अमन पैलेस होटल के पास की है| जिसमें देवरी नगर के सनशाइन स्कूल में छात्र-छात्राओं के परिवहन में चल रही बैन स्कूल छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी जिसमें करीब आठ बच्चे सवार थे स्कूल वैन नगर के पुराना बाईपास से गुजर रही थी उसी वक्त सामने से आए एक ट्रैक्टर ट्राली जिसमे विधुत पोल भरे हुए थे।जो की बिना नंबर का था, जिसमे पीछे से आ रही स्कूल वैन ट्राली में रखे खम्बों से टकरा गई। इस घटना में घायल हुए सभी छात्र सनसाइन स्कूल के एल के जी नर्सरी क्लास के बताये जा रहे हैं ।शहर में कई वाहन तेज स्पीड व बिना नम्बर के दौडाये जा रहे है और देवरी प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी साधे हुये हादसों का इंतजार करते रहते है मगर अभी तक उनके द्वारा कार्यवाही के लिये कोई कदम नही उठाया गया है|
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.