त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश
देवरी - देवरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोभी व ग्राम पंचायत सुना में दिन शनिवार को करीब 26 लाख के विकास कार्यो का भूमि पूजन मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री व देवरी क्षेत्र के विधायक हर्ष यादव जी व विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष देवरी आंचल आठया व जनभागीदारी अध्यक्ष देवरी कॉलेज आशीष बाबा राजोरिया के कर कमलों द्वारा सामुदायिक भवन स्वागत गेट सी सी रोड़ आदि विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया तथा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंत्री जी ने कहा कि डोभी ग्राम व सुना ग्राम के लोगो से मेरा बहुत गहरा व घनिष्ठ सम्बध जुडा हुआ है आज मै मंत्री भी हूँ आप सब के आर्शीवाद से हूँ आज जो भी विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है ये अभी शुरुआत है आप सब की जो भी मांग होगी सभी मांगो के कार्य निश्चित रूप से किये जायेगे व विकास का दौर चलता रहेगा| मैं आप लोगों के लिये मंत्री या विधायक नही हूँ, आपके बीच का व्यक्ति ही हूँ मै सदा आपके साथ खडा हूँ आप सब की व क्षेत्र की समस्या का निराकरण करना मेरा प्रथम कर्तव्य है । कार्यक्रम के बाद सलैया ग्राम में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया गया |
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.