त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव हुये शामिल
देवरी सागर - देवरी क्षेत्र के गौरझामर के पास खेराना रोड पर आचार्य श्री बिधासागर दयोदय जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण समिति गौरझामर द्वारा करुणा दान से अभय दान पशु औषधालय उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह गऊ सेवा के लिये अच्छा प्रयास है जो पशु औषधालय बनाया गया इसके माध्यम से घायल गऊ माता का इलाज व उनकी व्यवस्थित देख रेख व सेवा की जायेगी हम सभी को भी ऐसे कार्यों में रूचि लेकर जनभागीदार बनना चाहिये गुरुवर की कृपा से सभी ऐसे कार्य सम्पन्न होते रहेंगे जो जनहित में चल रहे है मंत्री जी द्वारा 11 लाख रुपये की राशि गऊ शाला को गऊ माता के सेट बनाने के लिये दान देने की घोषणा की गई
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.