त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश
*कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री की भाभी डॉ.मीरा यादव व मंत्री जी की धर्म पत्नी रंजना यादव रही*
देवरी सागर । मध्य प्रदेश के सागर जिले की तहसील देवरी में रविवार को एसडीएम आफिस परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बेटियाँ , बहनों और माताओं के सम्मान में "नारी तू नारायणी" व महिला सम्मान समारोह , केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव जी द्वारा देवरी क्षेत्र की सभी सम्मानीय महिलाओ में अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि नेता व क्षेत्र की प्रतिभाशील सम्मानीय महिलाओ को सम्मानित करने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री जी की भाभी डॉ. श्रीमती मीरा यादव व मंत्री जी की धर्म पत्नी श्रीमती रंजना यादव तथा विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत की अध्यक्षा आंचल आठया रही मौजूद रही ।
इस दौरान कार्यक्रम में आयी क्षेत्र की सम्मानीय महिलाओ के ऊपर मंत्री जी की भाभी डाँ मीरा यादव जी व उनकी धर्म पत्नी रंजना यादव जी द्वारा सभी के ऊपर फूलो की वर्षा करते हुये स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर सभी अतिथियो द्वारा सरस्वती माँ का पूजन किया गया व मुख्य अतिथियो द्वारा सभी क्षेत्र की सम्मानीय महिलाओ को कार्यक्रम मै शील्ड प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन नेहरू कालेज देवरी की प्रोफेसर डाँ. अल्का पुष्प निशा व लीना घोष द्वारा किया गया पूरे कार्यक्रम के व्यवस्था प्रभारी एसडीएम देवरी व अरुण दुबे जी रहे ।
कार्यक्रम मै मंचासीन सम्मानीय महिलाओं में डॉ अर्चना शरण , एसआई वीणा विश्वकर्मा , कालेज प्राचार्य हेमलता रिछारिया , कीर्ति जैन , प्राजंली राय , पलख खरे द्रौपदी बाई , रजक मीना जैन , मोहनी यादव , के सरवाई डॉ. प्रियंका गोस्वामी , डॉ अंजना मसकोले , रुचि राजौरिया व नगर पालिका की सफाई महिला कर्मी मौजूद रही ।
कार्यक्रम मै देवरी थाना की एसआई बीणा विश्वकर्मा जी द्वारा बहुत प्यारा महिलाओ के प्रति गाना गाकर प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंत्री जी की धर्म पत्नी श्रीमती रंजना यादव जी ने कहा कि महिला दिवस पर सभी को कसम खानी चाहिये कि महिलाओ का सम्मान करे महिला के बिना जीवन का होना व्यर्थ है । महिला एक माता भी है महिला पुत्री व बहिन भी है । महिला पत्नी व मित्र भी है । महिला अपनी खुशीओ को छोडकर अपनो की खुशी में ही अपनी खुशी देखती है तो सभी पुरुषो को भी महिला को सम्मान देकर खुश रखना चाहिये ।
मंत्री जी की भाभी डॉ मीरा यादव जी ने कहा कि आज के कार्यक्रम की व्यवस्था व महिलाओ के प्रति सम्मान रखते हुये जो मंत्री जी द्वारा महिला सम्मान कार्यक्रम रखा गया है मै उनको धन्यवाद देती हूँ कि आपने महिलाओ के प्रति इतनी अच्छी सोच रखकर क्षेत्र की महिलाओ को सम्मानित किया ।
मैने एक कार्यक्रम में तीन बातो को सुना था कि महिलाओ को तीन बातो का बिशेष ध्यान रखना चाहिये एक बुद्धि का दूसरा ह्रदय को मजबूत रखना व तीसरा अपने हाथो को मजबूत रखना जब तीनो सजक होगे तो सभी स्थिति में महिला जब तक बुद्धि ह्रदय हाथ सभी से काम लेगी तो सफलता उसके कदम में होगी । आज मंत्री जी के कारण सभी क्षेत्र की महिलाये एकत्र हुई है और सम्मानित हो रही है हमे गौरव की बात है कि मंत्री जी मेरे देवर है मेरे परिवार से है और आपके क्षेत्र के विधायक है । सभी महिलाओ को खुशी की बात है कि आपका विधायक महिलाओ के प्रति सम्मान रखता है आप सब के बारे मै सोचता है आज कार्मक्रम मै आयी सभी सम्मानीय महिलायो का आभार जो कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाया ।
कार्यक्रम मै क्षेत्र के अधिकारी गण में एसडीएम राजेन्द्र पटेल , तहसीलदार कुलदीप पारासार कमलेश अग्रवाल नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी जनपद सीईओ हेमेन्द्र गोविल , डॉ हेमन्त सोनी , देवरी थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर आदि अधिकारी कर्मचारी के साथ नगर के गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाये उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.