संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के जिगना हबीबपुर गांव के दुर्गा मंदिर के परिसर में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संगीतमय पावन प्रज्ञा पुराण कथा की शुरुआत बुधवार को कलश यात्रा के साथ हुई। बुधवार से प्रत्येक शाम हरिद्वार शांतिकुंज से आए कथा वाचक संगीतमय श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण की कथा भक्तों को सुनाएंगे।
दोपहर चार बजे यज्ञस्थल पर एकत्रित हुई सैकड़ों की संख्या में गांव की कन्याओं , महिलाओं और भक्तों ने कलश यात्रा निकाली। यात्रा यज्ञ स्थल से पिपरा , डोकम , कोडडी , नंगा महादेव की एक-एक गलियों में घूमी और लौटकर यज्ञ स्थल पर समाप्त हुई।
इस दौरान लोग गायत्री माता , परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य , परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा व यज्ञ भगवान की जय जयकार कर रहें थे । महिलाएँ मंगल गीत गाते हुए चल रही थी और बच्चे एक बनेंगे - नेक बनेंगे , हम सुधरेंगे - युग सुधरेगा आदि नारे लगाते कलश यात्रा के आगे चल रहें थे ।
जानकारी देते हुए व्यवस्थापक बिंद्रा विश्वकर्मा ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के मार्ग दर्शन में आयी टोली के द्वारा प्रतिदिन संगीतमय प्रज्ञा पुराण की कथा शाम सात से रात्रि दस बजे तक होगी। समापन और पूर्णाहुति 22 मार्च को होगी।
इस मौके पर पंडित विश्मभर तिवारी , जगदम्बा प्रसाद वर्मा , दुर्गा प्रसाद चौधरी , द्वारपाल चौरसिया , डा. दिनेश मौर्या , राम दुलारे वरुण , शेषराम गुप्ता , छब्बल मौर्या , पुसई मौर्या , हीरालाल मौर्या , झिनकन भारती , शिव कुमार वरुण आदि गायत्री साधक मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.