त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश
*केसली तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुहली के कुकरयाऊ गांव में गाय का दूध पीता मिला हिरण का बच्चा , गाय दे रही है 3:30 लीटर दूध*
सागर देवरी । सागर जिले के तहसील देवरी क्षेत्र के केसली ब्लाक अंतर्गत सहजपुर के पास ग्राम पंचायत मुहली के कुकरयाऊ गांव में गाय ने हिरण के बच्चे को जन्म दिया है ।
जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम 24 मार्च मंगलवार को गांव में पहुंच कर पंचनामा कार्रवाई कर इसे सत्यापित किया है । गाँव निवासी किसान द्वारका घोषी गाडरवारा से गाय को खरीदकर लाये थे । उस समय बछड़ा गाय के पेट में था । करीब एक माह पूर्व बछड़े के रूप में गाय ने अदभुत रूप से हिरण के बच्चे को जन्म दिया । क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है। गाय प्रतिदिन 3:30 लीटर दूध भी दे रही है। एवं उस हिरण रूपी बच्चे को दुलराती भी है।
इनका कहना है :-
डिप्टी रेंजर
मुहली वीट
(दशरथ आदिवासी)
" हमारी टीम संबंधित किसान के यहां पहुंची थी वहां पहुंचकर पंचनामा बनाया गया है। बच्चा गाय का दूध भी पी रहा था । यह हम लोगों ने भी देखा है। इसकी जानकारी ऊपर के अधिकारियों को भेज दी है एवं आने वाले दिनों में डॉक्टरी जाँच भी कराएंगे" ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.