संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । आगामी त्यौहार होली के मद्देनजर बिस्कोहर नगर पंचायत में त्रिलोकपुर पुलिस ने पैदल मार्च निकाल कर लोगों से जनसम्पर्क किया।
इस दौरान पुलिस ने साफ किया कि हुड़दंग करने और अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
शनिवार शाम को पुलिस चौकी बिस्कोहर से इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा की अगुवाई में मार्च निकाला गया। पुलिस चौकी से होते हुए हनुमानगढ़ी तिराहा , पुराना डाकखाना , मेन मार्केट , चौक रोड , शाह मोहल्ला , कसेरा टोला , पश्चिम टोला व बस स्टाप होते हुए पैदल मार्च पुलिस चौकी पर पहुंचकर ही खत्म हुआ। इस दौरान इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा ने आमजन से सम्पर्क करते हुए कहा कि होली के त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। किसी भी तरह की अफवाह पर बिलकुल भी ध्यान दें और न ही किसी के बहकावे में आने की आवश्यकता है। चौकी इंचार्ज कन्हैंयालाल मौर्या ने कहा कि होली को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग है। यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश भर भी करेगा तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई होना तय है। इस दौरान थाना व चौकी के पुलिस फोर्स मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.