संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । नगर पंचायत में समाजसेवी अजीत गुप्ता व दिनेश चौधरी ने रविवार को कोरोना वायरस के बचाव के लिए नगर स्थित पासवान मोहल्ला व कसेरा मोहल्ला के लोगों में साबुन , मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया । इस दौरान लोगों से घरों में रहने व जरूरत पर घर के एक सदस्य को बाहर निकलने की अपील की ।
अजीत गुप्ता ने कहा कि लाकडाउन का पालन करे और अपने घरों पर ही रहें । मौके पर एएनएम शारदा , आशा छाया , सुषमा मिश्रा , साक्षी तिवारी , बबलू साहू , बजरंगी गुप्ता आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.