संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । विकास खंड भनवापुर के ग्राम पंचायत बिस्कोहर में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम मेन मार्केट , पासी मोहल्ला , रंगरेज मोहल्ला , पूरब डिहवा , दक्षिण डिहवा , कसेरा मोहल्ला व उत्तर यादव डिहवा पर पहुंच कर घर - घर लोगों से सम्पर्क कर नोबेल कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के साथ उससे बचने के लिए उपाय बताएं तथा उन बातों पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया।
एएनएम शारदा देवी ने लोगों से कहा कि इस समय पूरा देश एक भयानक संकट से जूझ रहा है और इसमें हम सब जब तक एक होकर नियमों का पालन और स्वच्छता का ध्यान नहीं करेंगे तब तक संकट बनी रह सकती है प्रत्येक भारतवासी सजग रहे । सतर्क रहें 14 अप्रैल तक अपने घर में परिवार के साथ रहें , जब बहुत जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकले और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे ।
इस दौरान एएनएम , आशा , आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार ने जो नियम लागू किया गया है उस नियम का पालन करें । खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें कोरोना वायरस के संकट से बचने के लिए सभी लोग अपने हाथों को धोए जब आपके हाथ अस्पष्ट रुप से गंदे ना हो तब भी आप अपने हाथों को अल्कोहल आधारित हैंड वास या साबुन और पानी से 20 सेकंड तक धुले ।
सामाजिक कार्यक्रमों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों से काफी दूरी बनाए रखें ।
अगर आपको बुखार खांसी और सांस लेने में कठिनाई होती है तो अपने मोहल्ले के आशा से सम्पर्क करे । डॉक्टर से मिलने के दौरान अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए साफ किया रुमाल का प्रयोग करें ।
छींकते और खांसते समय अपना मुंह व नाक टिशू या रुमाल से ढके प्रयोग के तुरंत बाद टिशू को बंद डिब्बे में फेंक दें ।
यदि आपको खासी और बुखार का अनुभव हो रहा हो तो किसी के संपर्क में ना आयें सार्वजनिक स्थानों पर ना थूके अपनी आंख नाक कान व मुंह को न छुएं । घर में य मोहल्ले में किसी के घर पर कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने पर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा जारी कंट्रोल रूम नंबर 05544 222 716 पर सम्पर्क कर सकते है यह नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेगा या फिर आप राज्य हेल्पलाइन नंबर स्वास्थ्य मंत्रालय की 24 *7 हेल्पलाइन नंबर
01123 9780 46 पर कॉल कर सकते हैं ।
इस दौरान आशा छाया , खुशबू कसौधन , सुषमा मिश्रा , साक्षी तिवारी , आंगनबाड़ी कार्यकत्री , मीरा देवी , नीलम श्रीवास्तव , ज्ञान कुमारी , कविता , सपना , रीता सिंह , सुनीता गुप्ता , विद्या प्रकाश , शैलेन्द्र कसौधन आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.