त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश
देवरी सागर । देवरी जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मढी जमुनिया मै सरपंच व सचिव द्वारा शासन की राशि को पलीता लगाकर ग्राम पंचायत मै जितनी भी सडक निर्माण करायी गई है ।
सभी सड़के गुणवत्ताहीन है जो भ्रष्ट्राचार की भेंट चढके रह गई है पंचायत मै दो सडके ऐसी नई बनायी गई है जिनकी लागत करीब 10 लाख रुपया है जो कि गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य कराकर करीब 5-6 लाख रुपया खर्च मै ही बना दी गई व बाकी पूरी राशि भ्रष्ट्राचार की भेट चढाकर शासन की राशि को पलीता लगाया गया पंचायत में मैन रोड से लेकर नन्हे के घर तक करीब पांच लाख की राशि की सड़क व सरपंच अमरीश लोधी के घर से लेकर सरपंच के खेत तक करीब पांच लाख लागत की जो सडक बनी है वह दोनो सडके मात्र दो तीन इंच मोटी बनाई गई न ही पालीथीन डाली न ही थर्माकोल लगाया गया न ही वाइब्रेटर चलाया गया कम मात्रा मै सीमेन्ट लगाकर रेत की जगह बारीक डस्ट का उपयोग किया गया और शासन की राशि का गुणवत्ताहीन कार्य करवाकर राशि को भ्रष्ट्राचार मै तबदील कर दी गई और जनपद देवरी के अधिकारी चुप्पी बनाके वैठे हुये है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.