संतोष कौशल / प्रमोद मिश्रा
बिस्कोहर । सड़क पर घूम रहें छुट्टा पशु के टक्कर के बाद बाइक के पलट जाने से रविवार दोपहर साढ़े चार बजे के करीब दो युवक घायल हो गये। दोनों को सीएचसी इटवा पर पहुंचाया गया । जहां एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है ।
सड़कों पर पशुओं की चहलकदमी से इस प्रकार की घटनाएं लगातार हो रही है।
बलरामपुर जिले के गौरा थाना क्षेत्र के जैतापुर निवासी राजेश सोनी 30 व शिराज अहमद 45 घर से इटवा जा रहें थे । इसी बीच बिस्कोहर - इटवा मार्ग पर दोपेडौवा चौराहा के पास सड़क पर घूम रहे छुट्टा ने बाइक में टक्कर मार दी । टक्कर से उनकी गाड़ी पलट गयी और दोनों घायल हो गये ।
ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से दोनों को सीएससी इटवा भिजवाया जहां पर बाइक चालक राजेश सोनी की हालत गम्भीर बताई जा रही ।
चौराहे पर रहने वाले लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं की चहलकदमी से इस तरह के हादसे आये दिन हो रहे है। बिस्कोहर बस स्टाप , हनुमानगढ़ी तिराहा , दोपेडौवा व कोहडौरा आदि जगहों पर हर वक्त छुट्टा पशु घूमते रहते है। इसके चलते महिला राहगीरों व बच्चों को अधिक परेशानी होती है । हम लोगों को आवारा पशुओं के आतंक से मुक्ति नहीं मिल पा रही है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.