संतोष कौशल
बिस्कोहर । विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के भरौली कैथोलिया में समय माता मंदिर के परिसर पर हो रहे पांच दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा के प्रथम दिन मंगलवार रात क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया। इस दौरान शांति कुंज हरिद्वार से पधारे विद्वान मनीषियों ने कथा के माध्यम से लोगोें में विचार क्रांति लाने के लिए जागरूक किया।
कथा के दौरान कथा व्यास सरजू प्रसाद बानप्रस्थी ने कहा कि प्रज्ञा पुराण 19 वां पुराण है। इसे युग व्यास वेदमूर्ति, तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य ने लिखा है। इसमें वर्तमान समय की समस्त समस्याओं का समाधान है। प्रथम खंड में भगवान विष्णु एवं देवर्षि नारद के संवाद हैं। भगवान कहते हैं कि इस समय आस्था पर संकट है। मनुष्य ने मानवीय गरिमा को भुला दिया है। इसी वजह से विकृति चिंतन तथा भ्रष्ट आचरण आज की मूल समस्या है। इसी से व्यक्ति का स्वास्थ्य, मानसिक शांति, परिवार व्यवस्था व समाज का संतुलन गड़बड़ा गया है। कहा कि भगवान का 24वां अवतार प्रज्ञा की देवी गायत्री के रूप में हुआ है। हमें गायत्री मंत्र का जप प्रतिदिन करना चाहिए और इसकी शिक्षाओं को जीवन में अमल करना चाहिए।
बुधवार सुबह सात बजे से 11 बजे तक सर्वतोभद्र पूजन व पंच कुंडीय यज्ञ सम्पन्न कराया गया ।
इस मौके पर यज्ञ व्यवस्थापक मिठाई लाल , द्वारपाल चौरसिया , पं. विसम्भर नाथ तिवारी , पिंगल सोनी , शेषराम यादव , रज्जू श्रीवास्तव , शीला , गीता , उर्मिला , राम चरित्रर गुप्ता , बेलास गुप्ता , स्वामी नाथ तिवारी , शिव नरायन मौर्या , राजेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.