त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश
*घायलों को मंत्री के भतीजे ने पहुँचाया अस्पताल*
देवरी सागर । देवरी क्षेत्र के विधायक व मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव जी जो कि लोगो के प्रति दरियादिली दिखाने को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है ।
ऐसा ही काम उनके भतीजे अमित दीप( दीपू) यादव ने किया |
बताते चलें, दिन सोमवार रात्रि करीब 7.30 बजे जब मंत्री जी के भतीजे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम में शादी कार्यक्रम में होते हुये रास्ते से गुजर रहे थे तभी उसी समय रहली रोड पर ग्राम बिचुआ में मेन रोड अमृत झिरिया स्वागत गेट के सामने सड़क पर दो मोटर साइकिल की आपस में भिडंत होने से दो व्यक्ति राकेश पटेल निवासी ग्राम खमरिया रहली व शिवलाल रजक निवासी जबाहर वार्ड देवरी घायल हो गये तो रास्ते में सड़क पर पडे घायलो को देखकर मंत्री जी के भतीजे दीपू यादव जी द्वारा अपनी गाड़ी रुकवाकर तुरन्त दोनों घायलो को अस्पताल देवरी भेजने की व्यवस्था की गयी, व अन्य जगह की शादी कार्यक्रम छोड कर पहले स्वयं अस्पताल जाकर घायल व्यक्तियों के इलाज की उचित व्यवस्था करायी | डाक्टरों से घायलों की स्थिति की जानकारी लेकर उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया| घायल व्यक्तियों में एक को डाक्टर ने शिवलाल रजक को पैर में चोट व राकेश पटेल को पैर में फैक्चर होने की संभावना बतायी है ।
ऐसा ही काम उनके भतीजे अमित दीप( दीपू) यादव ने किया |
बताते चलें, दिन सोमवार रात्रि करीब 7.30 बजे जब मंत्री जी के भतीजे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम में शादी कार्यक्रम में होते हुये रास्ते से गुजर रहे थे तभी उसी समय रहली रोड पर ग्राम बिचुआ में मेन रोड अमृत झिरिया स्वागत गेट के सामने सड़क पर दो मोटर साइकिल की आपस में भिडंत होने से दो व्यक्ति राकेश पटेल निवासी ग्राम खमरिया रहली व शिवलाल रजक निवासी जबाहर वार्ड देवरी घायल हो गये तो रास्ते में सड़क पर पडे घायलो को देखकर मंत्री जी के भतीजे दीपू यादव जी द्वारा अपनी गाड़ी रुकवाकर तुरन्त दोनों घायलो को अस्पताल देवरी भेजने की व्यवस्था की गयी, व अन्य जगह की शादी कार्यक्रम छोड कर पहले स्वयं अस्पताल जाकर घायल व्यक्तियों के इलाज की उचित व्यवस्था करायी | डाक्टरों से घायलों की स्थिति की जानकारी लेकर उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया| घायल व्यक्तियों में एक को डाक्टर ने शिवलाल रजक को पैर में चोट व राकेश पटेल को पैर में फैक्चर होने की संभावना बतायी है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.