वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, 210 देशों में अब तक 29 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है. इनमें से 2 लाख 03 हजार 166 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 836,612 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं.
दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 90,731 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.
●अमेरिका में अबतक 54,256 लोगों की मौत, 9 लाख 60 हजार 651 संक्रमित
●ब्रिटेन में मौत का आंकड़ा 20 हजार पार, 1 लाख 48 हजार 377 लोग कोरोना से संक्रमित
●स्पेन में 22,902 लोगों की मौत, 223,759 लोग के संक्रमित
●इटली में अब तक 26,384 मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 195,351
●फ्रांस: केस- 161,488, मौतें- 22,614
●जर्मनी: केस- 156,513, मौतें- 5,877
●यूके: केस- 148,377, मौतें- 20,319
●टर्की: केस- 107,773, मौतें- 2,706
●ईरान: केस- 89,328, मौतें- 5,650
●चीन: केस- 82,816, मौतें- 4,632
●रूस: केस- 74,588, मौतें- 681
●ब्राजील: केस- 59,196, मौतें- 4,045
●कनाडा: केस- 45,354, मौतें- 2,465
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.