देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 27892 हो गई है. वहीं अब तक 872 लोगों को इस वायरस के चलते जान गंवानी पड़ी है. 6184 लोग इस बीमारी से इलाज करवा कर सही हो चुके हैं.
राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो पहले नंबर महाराष्ट्र है, यहां कोरोना के 8068 मरीज हैं और 342 मौत हो चुकी हैं.
दूसरे नंबर गुजरात है यहां 3301 मरीज हैं और अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजधानी दिल्ली में 2918 मरीज हैं कोरोना यहां 54 लोगों की जान ले चुका है.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.