संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । जनपद पुलिस द्वारा लाक डाउन के दौरान चलाये जा रहे अभियान "कोई भूखा न रहे" के तहत बुधवार को बिस्कोहर कस्बा निवासी एडवोकेट राजन सिंह का छोटा लड़का यशवर्धन सिंह अपने पापा से जिद करके कि मुझे थाने ले चलिये , मैं अपने गुल्लक में जमा किए हुये पैसे को राष्ट्र में चल रही आपदा में मदद हेतु दान करुंगा । इस जिद पर यशवर्धन सिंह अपने बाबा एडवोकेट गजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ थाने आया और प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा को अपने एक छोटे से संदेश के साथ अपना गुल्लक सुपुर्द किया । जिसे खोलकर देखा गया तो 3160 रुपये मौजूद था । प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि बच्चे के द्वारा दान किए हुए पैसे को एसडीएम इटवा के पास जमा कराया जायेगा ।
इस दौरान पूरी पुलिस परिवार ने छात्र के इस जज्बे के लिये एक साथ सलाम किया । तथा प्रभारी निरीक्षक ने छात्र को शाबाशी देते हुये उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.