उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है। संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच के लिए भेजे गए सैंपल में आठ लोगों में कोविड 19 से पीड़ित पाए गए हैं। सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह ने आठ लोगों में कोरोना पॉजिटिव होने की गुरुवार को तड़के पुष्टि की मेडिकल कालेज ने की है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अफसरों ने मैराथन बैठक शुरू की है ।
सीएसएस डॉ.डीके सिंह ने बताया कि लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से आई जांच रिपोर्ट में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से छह जिला हॉस्पिटल में भर्ती हैं जबकि शहर की एक महिला होम क्वारंटाइन है। एक नेपाली रुपईडीहा के पास शेल्टर होम में है।
सीएमएस ने बताया कि नगर निवासी एक महिला गाजियाबाद ऑपरेशन कराने गई थी। उनका रैपिड टेस्ट निगेटिव आई थी। उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था। बाद में उनका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
रुपईडीहा के पास बने शेल्टर होम में तीन नेपाली लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। इनमें से एक पॉजिटिव आया है। सीएमएस ने बताया कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन सभी को एल वन फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी। पॉजिटिव मरीजों के परिवार वालों की भी जांच कराई जाएगी।
एक साथ आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। गैर जिले से आने वालों की जांच पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.