संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । बिस्कोहर धाम मंदिर जीर्णोद्धार समिति द्वारा बुधवार को बिस्कोहर कस्बे के दक्षिण डिहवा , हनुमानगढ़ी तिराहा , पुराना चिकमंडी व कसेरा मोहल्ला में रह रहें निर्बल, एवं बेसहारा परिवारों को खाद्य सामग्री चावल ,दाल, नमक आलू , तेल , साबुन , मसाला आदि अन्य उपयोगी सामान बांटा गया ।
इस मौके पर अध्यक्ष मनीष जायसवाल , उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता , विभव गुप्ता , आकाश कसौधन , विकाश कौशल, अवधेश , राधेश्याम गौतम, शैलेन्द्र , रामराज पटवा , सुनील , राम बहाल , रमेश गुप्ता , पुनीत आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.