संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । चौकी प्रभारी बिजौरा सूर्यप्रकाश सिंह ने बिना कागजात , लॉकडाउन का उल्लंघन कर फर्राटा भर रहे वाहन को किया सीज।
रविवार को चौकी प्रभारी बिजौरा बाजार में जायजा ले रहे थे, इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन कर डुमरियागंज की तरफ से तेज रफ्तार *दोपहिया वाहन यूपी 46 डी 9862* पर सवार नवयुवक पर उनकी निगाह पड़ी तो उन्होंने उस वाहन को रोकने का प्रयास किया। पुलिस देख उसने अपनी रफ्तार और तेज कर दी। पुलिस टीम ने उसे किसी तरह पकड़ा व जब उससे गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा तो उसने मौजूद न होने की बात कही । चौकी प्रभारी द्वारा 207 एमबी एक्ट के तहत वाहन को सीज कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान मुख्य आरक्षी इंद्रजीत यादव, आरक्षी सुनील गुप्ता, आरक्षी प्रदुमन यादव मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.