त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश
अधिकारीयो ने ताली बजाकर किया रवाना
देवरी /नगरपालिका चौराहा में एसडीएम आर के पटेल, एसडीओपी अजीत पटेल, तहसीलदार कुलदीप पाराशर, थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर, जनपद सीईओं हेमेन्द्र गोविल,नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, के द्वारा देवरी के पन्द्रह वार्डों में टीम बनाकर किराना सामग्री विक्रय हेतु निगम और किराना व्यापारियों के सहयोग से चलित किराना दुकानो को रवाना किया । ये चलित वाहन देवरी के विभिन्न वार्डों में जाकर उचित मूल्य पर नागरिकों को किराना सामग्री उपलब्ध कराएगे। लोगो को प्रशासन के नियम का पालन करते हुये घर पे ही किराना व सब्जी पहुंचेगी एसडीएम आर के पटेल ने समस्त देवरी वासियों से अपील की कि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए सामग्री का क्रय करें। लोगो को यदि ज्यादा रेट पर सामग्री दी जाती है तो शिकायत कर सकते है तुरन्त कार्य बाही की जायेगी क्योकि जनता के लिये ही यह सुविधा दी गई है इसमे लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.