संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । कोरोना वायरस से बचाव नियन्त्रण व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा के निर्देशन में थाना क्षेत्र के कस्बा बिस्कोहर में पी ए सिस्टम के माध्यम से मेन मार्केट , चौक रोड , दर्जी मोहल्ला, पश्चिम टोला, बढ़ई मोहल्ला, मंगल बाजार , पासवान मोहल्ला , रंगरेंज मोहल्ला आदि में 30 लाउड हार्न लगाकर चौकी प्रभारी बिस्कोहर कन्हैया लाल मौर्य व महिला आरक्षी दिव्या सिंह द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.