बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर प्लाज्मा देने के लिए शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट पाई हैं। कनिका के खून में पर्याप्त एंटीबॉडीज मिली हैं। करीब 40 तरह की खून की जांच कराई गईं। कनिका की जांच सभी मानकों पर खरी उतरी है।
पीजीआई में इलाज के बाद महानगर निवासी कनिका कपूर ने कोरोना को हराया था। इसके बाद कनिका ने प्लाज्मा दान करने का इच्छा केजीएमयू के सामने जाहिर की। केजीएमयू प्रशासन ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। सोमवार को ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की टीम कनिका के घर गई। जरूरी जांच के लिए खून के नमूने लिए।
40 तरह की हुई जांच
खून की करीब 40 तरह की जांच हुई। इसमें कम्प्लीट ब्लड काउंटर, एंटीजन, एंटीबॉडीज, हेपेटाइटिस, मलेरिया सहित दूसरे वॉयरल मार्कर समेत दूसरी जांचें कराई गईं। केजीएमयू डॉक्टरों के मुताबिक खून की सभी जांचें ठीक आई हैं। कनिका का ब्लड ग्रुप-ए पॉजिटिव है। खून में पर्याप्त मात्रा में कोरोना एंटीबॉडी मिली हैं। मसलन कनिका का प्लाज्मा गंभीर कोरोना मरीजों को नया जीवन देने में कारगर साबित हो सकता है।
खून की करीब 40 तरह की जांच हुई। इसमें कम्प्लीट ब्लड काउंटर, एंटीजन, एंटीबॉडीज, हेपेटाइटिस, मलेरिया सहित दूसरे वॉयरल मार्कर समेत दूसरी जांचें कराई गईं। केजीएमयू डॉक्टरों के मुताबिक खून की सभी जांचें ठीक आई हैं। कनिका का ब्लड ग्रुप-ए पॉजिटिव है। खून में पर्याप्त मात्रा में कोरोना एंटीबॉडी मिली हैं। मसलन कनिका का प्लाज्मा गंभीर कोरोना मरीजों को नया जीवन देने में कारगर साबित हो सकता है।
केजीएमयू ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की विभागाध्यक्ष डॉ. तूलिका चन्द्रा ने बताया कि कनिका की जांचें दुरुस्त पाई गई हैं। प्लाज्मा कभी भी लिया जा सकता है। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। जिस दिन वह प्लाज्मा देने के लिए राजी होंगी प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी। इसमें किसी भी तरह की अड़चन नहीं है। अब तक तीन कोरोना विजेता प्लाज्मा दान कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.