संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा द्वितीय चरण के लाकडाउन के तहत कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आरोग्य सेतु एप को लांच किया गया है ।
जिसे अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से इंस्टॉल कर अपेक्षाकृत जानकारियां शेयर करने पर उक्त आरोग्य सेतु एप आपको ग्रीन जोन एवं डेंजरस जोन से अलर्ट करता है।
जनपद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार शाम व शनिवार सुबह त्रिलोकपुर पुलिस व बिस्कोहर चौकी पुलिस के कांस्टेबल राहुल कुमार , देवानंद गौतम व अंगद सिंह बघेल द्वारा क्षेत्रों में पढ़ने वाले गांव मोहल्ला आदि में जाकर जनता को सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करते हुए एकत्रित कर उनके करीब 135 मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया गया एवं उसके संबंध में संपूर्ण जानकारी से जागरूक किया गया, जनता द्वारा आरोग्य सेतु एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया गया एवं अन्य लोगों को भी डाउनलोड करा कर इस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने की शपथ ली गई ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.