Old Pic |
सिद्धार्थनगर। लॉकडाउन में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय नौगढ़ की ओर से शिक्षकों के पैनल का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इन नंबरों पर किसी भी प्रकार की विषयगत समस्या के समाधान के लिए छात्र सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं। बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भारत भूषण द्विवेदी ने कहा कि सभी छात्र विश्वविद्यालय की शेष परीक्षाओं की घर पर रहकर तैयारी करें। परीक्षा कार्यक्रम संबंधी सूचना महाविद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप में दी जाएगी। संस्कृत विषय के लिए मोबाइल नंबर 9450553482 और 8604326277, राजनीति शास्त्र विषय के लिए डॉ. रत्नाकर पांडेय के 9621160929 एवं डॉ. शक्ति जायसवाल के 9838606388, भूगोल के लिए सुश्री उमरा जमाल के 8604831812, समाज शास्त्र के लिए सुनील यादव के 8218671908 तथा विनोद कुमार के 9415669160, अंग्रेजी के लिए अजय धर द्विवेदी के 8896825614, हिंदी के लिए दीपक देव तिवारी के 9453709499 तथा राघवेंद्र सिंह के 9450689269, इतिहास के लिए मो. नसरुल मुस्तफा के 9889530103 के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। कार्यालय से संबंधित जानकारी के लिए वरिष्ठ लिपिक ऋषि कुमार मिश्र के 9721263657 पर जानकारी ले सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.