सिद्धार्थनगर। लॉकडाउन के दौरान माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई पर शासन गंभीर है। जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रतिदिन की स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने सीडीओ और जिला विद्यालय निरीक्षक को अनुपालन के लिए पत्र लिखा है।
प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला की ओर से जिलाधिकारी को जारी कि गए पत्र के अनुसार संक्रमण के फैलाव से बचाव एवं नियंत्रण किए जाने के उद्देश्य से लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस अवधि या स्कूल खुलने के पहले तक सत्र नियमित करने एवं छात्र हित में समस्त विद्यालयों में ई-लर्निंग, डिजिटल, व्हाट्सएप के माध्यम से पठन-पाठन प्रारंभ किया जाए। ऐसे में प्रत्येक जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से संचालित समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का व्हाट्सएप ग्रुप, हर विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की ओर से अपने-अपने अध्यापकों का व्हाट्सएप ग्रुप, स्कूलों के अध्यापक अपने-अपने छात्रों से जुड़ा व्हाट्सएप ग्रुप अनिवार्य रूप से बनाएं। शासन की प्राथमिकता में शामिल ई-लर्निंग, डिजिटल, व्हाट्सएप के माध्यम से पठन-पाठन सुनिश्चित की जाए। प्रतिदिन की स्थिति से जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से शासन को रिपोर्ट भी सौंपने को अनिवार्य किया गया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि पत्र का अनुपालन के लिए सीडीओ और जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.