त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश
*गरीबो के घर जाकर बाटे राशन , फेस मास्क व सेनेटाईजर*
देवरी सागर । पूरे विश्व में फैली कोरोना जैसी महामारी जिसके बचाव के लिये भारत के प्रधानमंत्री व मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री व सम्पूर्ण केन्द्रीय व राज्यकीय अधिकारी गण अपने अपने स्तर पर आम जनता के बचाव मै लगे हुये है । वैसा ही एक नजारा रविवार को सागर जिले की देवरी तहसील में देखने को मिला जो बडा हटके नजर है एक महिला अधिकारी जो कि नायब तहसीलदार के पद पर है वो महिला होकर भी 24 घंटे देवरी गौरझामर की जनता की सेवा व सुरक्षा में रात दिन एक करके कडी मेहनत करते नजर आ रही है जो वर्तमान में लेडी सिंघम के रूप में जानी जा रही है कोरोना जैसी महामारी पर शासन के निर्देशो का उलंघन लापरवाही व नियम विरुद्ध कार्य करने वाले लोगो पर तुरंत कार्यवाही करती नजर आ रही है । इसलिए क्षेत्र के लोग नायब तहसीलदार मेडम सुजाता विश्वकर्मा को लेडी सिंघम के नाम से जान रहे है । वहीँ रविवार को लेडी सिंघम का जनसेवा वाला भी रूप देखने मिला , गरीब निर्धन मजदूर लाचार भूखे लोगो को उनके घर जाकर भोजन , राशन तथा कोरोना से बचाव हेतु फेस मास्क सेनेटाइजर वितरित करती नजर आई । मेडम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर में ही रहे स्वस्थ रहे प्रशासन आपके हर दुख सुख में साथ है आपकी सभी समस्या का हल किया जायेगा । प्रशासन आपकी सुरक्षा चाहता है प्रशासन के निर्देशो का पालन करके क्षेत्र व नगर तथा परिवार के हित मै सहयोग करे शासन के बताय गये नियमों का पालन करे व घर में रहकर स्वस्थ रहे हाथ बार बार साबुन से धोये साथ ही कही भी भीड एकठ्ठा न करे न ही किसी को करने दे । इसके साथ ही सिंघम लेडी अधिकारी ने अपने क्षेत्र सर्किल गौरझामर मै कर्मचारी गण व नगर रक्षा समिति सदस्यो व अन्य विभागो के कर्मचारीयो को भी सेनेटाइजर व फेस मास्क वितरित किये व सभी कर्मचारियो की ड्यूटी की तारीफ कर उनका भी हौसला बढाया l
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.