संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । लॉकडाउन में पेंशन लाभार्थियों और मजदूरों की संख्या बढ़ने से बैंकों में भीड़ बढ़ रही है, लेकिन बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न होने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इससे बैंक स्टाफ को भी वायरस की चपेट में आने का डर सता रहा है।
केंद्र व राज्य सरकार ने जनधन सहित दिहाड़ी व पंजीकृत मजदूरों के खाते में लॉकडाउन में राहत दिलाने के लिए आर्थिक सहायता जारी की है। इसकी वजह से बैंकों में जबरदस्त भीड़ लग रही हैं। हालांकि बैंकों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना है लेकिन भीड़ की वजह से लोगों के बीच खूब धक्का-मुक्की हो रही है।
बिस्कोहर बस स्टाप स्थित पूर्वांचल बैंक के परिसर में सुबह से ही भारी भीड़ जुट गई थी। लोग एक दूसरे से एक-एक मीटर के बजाय बिलकुल सटे हुए खड़े थे। ज्यादातर मास्क तक नहीं पहने हुए थे। स्टाफ के कई बार समझाने के बावजूद भीड़ लगाए लोग नहीं माने। इस बीच कई बार झड़प होते भी बची।
बैंक के भीतर तो ग्राहकों से उचित दूरी बनाने के इंतजाम तो कर लिए गये है पर बाहर लाइन लगवाने का कोई प्रबंध नही किया गया है । स्थानीय प्रशासन के तरफ से बैंक के बाहर दो सिपाही व होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गयी है लेकिन उनका कहना भी लोग नही मान रहें । एसबीआई शाखा के बाहर भी यही हाल था।
हालांकि दोनों बैंकों के बाहर सुरक्षा घेरे तो बने थे और पुलिस कर्मी भी मौजूद थे । लेकिन उसके आसपास काफी भीड़ जमा थी।
दोपहर बारह बजे हरकत में आई बिस्कोहर चौकी पुलिस जब दोनों बैंकों के शाखाओं के बाहर पहुंची और लोगों को फटकारा तब जाकर लोगों ने सोसल डिस्टेंसिंग का पालन तो मौके पर कर लिया लेकिन पुलिस के जाते ही लोग भीड़ लगाकर जुट गये ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.