कोरोना वायरस को लेकर जहां एक तरफ बस्ती के चार पॉजिटिव ठीक होकर अपने घर गए, वहीं अगले दिन जांच रिपोर्ट में तीन और मरीज पॉजिटिव पाए गए। इन तीनों मरीजों में देवबंद सहारनपुर से बस में सवार होकर आए दो छात्र तथा जमोहरा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए जमातियों को शरण देने वाले एक व्यक्ति शामिल है। बस्ती में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक कुल 19 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें चार ठीक होकर अपने घर गए। एक की मौत हो चुकी है जबकि 14 एक्टिव केस हैं।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से रविवार सुबह मिली जांच रिपोर्ट में मोहम्मद नसीम (18), मोहम्मद वसीम (16) निवासी परसा जाफर थाना पुरानी बस्ती तथा मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जमोहारा निवासी अली अहमद (58) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देवबंद से आए दोनों छात्रों को प्रशासन ने पहले से ही होम क्वॉरेंटाइन करा रखा था। उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा था, जबकि जमोहारा के मस्जिद और स्कूल में शरण लिए नौ जमातियों में से दो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल भेजा गया था। जिसमें जमातियों के खैरख्वाह में लगे अली अहमद भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ कार्यालय ने कर दी है।
प्रशासन ने मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जमोहारा गांव को पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित कर रखा है। यहां पर सैनिटाइजेशन से लेकर सर्वे आदि के काम पहले से चल रहे हैं। अब नई जगह के तौर पर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का परसा जाफर गांव सामने आया है। जहां पर कार्यवाही के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। गांव को चारों तरफ से सील किया जाएगा। यहीं पर अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराते हुए सर्वे का कार्य होगा।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.