संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । महिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर में क्वांरटीन बिस्कोहर कस्बे के एक परिवार के 15 लोगों में से बुधवार को एक 18 वर्षीय युवक की स्क्रीनिंग जांच में कोरोना पाजिटिव संदिग्ध पाये जाने पर जिला प्रशासन के तरफ से बिस्कोहर व आसपास के गांवों को सील कर दिया गया था और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया था कि टीम गठित करके सभी गांवों में रहने वाले लोगों की डेटा सीट तैयार करके नियमित घर - घर जाकर घरों में रहने वाले परिवार की जांच करे । बाद में लखनऊ की जांच में युवक का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया । निर्देश के बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भनवापुर डा. शैलेन्द्र मणि ओझा के नेतुत्व में चार सदस्यीय 32 टीम तैयार की गई जिसमें विकास खंड के पांच मेडिकल ऑफिसर , दस सुपर वाईजर , एएनएम , आशा , रोजगार सेवक व सफाई कर्मियों के साथ एक - एक सिपाही की ड्यूटी लगाई गई थी टीम ने एक दिन में बिस्कोहर व आसपास गांवों के 14 सौ घरों पर जाकर करीब दस हजार लोगों की डेटा सीट तैयार किया और पांच दिनो तक लोगों के घरों पर जाकर स्वास्थ्य सम्बन्धित जांच व पूछताछ की । विभाग के निर्देश पर सोमवार को सभी टीमों को हटा लिया गया है ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भनवापुर डा. शैलेन्द्र मणि ओझा ने बताया कि बिस्कोहर में टीम द्वारा चल रहा स्वास्थ सर्वे का कार्य उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बंद कर दिया गया है और टीम से कहा गया है सभी अपने अपने क्षेत्र में सोमवार से कार्य करेंगे बिस्कोहर में टीम द्वारा किए जाने वाला कार्य नहीं किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.