सिद्धार्थनगर -बिस्कोहर नगर पंचायत में मिनी राशन सहायता केन्द्र का हुआ शुभारंभ - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*CISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार*अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में जांच के लिए 6 राज्यों में रवाना हुईं दिल्ली पुलिस की टीमें*उत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आग*बिहार: भागलपुर में एनएच-80 पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत*गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार*पश्चिम बंगाल: बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा*5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Wednesday, April 29, 2020

सिद्धार्थनगर -बिस्कोहर नगर पंचायत में मिनी राशन सहायता केन्द्र का हुआ शुभारंभ





संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर 

 बिस्कोहर । कोरोना महामारी के कारण लागू लाकडाउन से प्रभावित गरीब व असहाय परिवारों के सहायतार्थ मिनी राशन सहायता केन्द्र की स्थापना की गई ।
मंगलवार को बिस्कोहर नगर पंचायत स्थित एसबीआई बैंक के पास भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी सुधीर कुमार त्रिपाठी , फतेबहादुर उर्फ पप्पू सिंह , मंडल मंत्री सचिन गुप्ता , सेक्टर प्रभारी बिस्कोहर मारुति नंदन मौर्या व सेक्टर प्रभारी इमिलिया  अरुण त्रिपाठी आदि के सहयोग से मिनी राशन सहायता केन्द्र की स्थापना की गई ।
शाम पांच बजे बेसिक शिक्षा मंत्री के छोटे भाई अरुण द्विवेदी द्वारा मिनी राशन सहायता केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया गया ।
इस दौरान बिस्कोहर , डेगहर , दलपतपुर , मझौवा आदि गांव के करीब 120 जरुरतमंद लोगों में खाद्यान्न आदि सामान का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने लोगों से कहा कि आप लोग परेशान न हो कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहने पायेगा । इस क्षेत्र के गरीब , असहाय व जरूरतमंद लोगों के लिए यहां पर मिनी राशन सहायता केन्द्र की स्थापना की गई हैं ।  जरुरत पर यहां से राशन प्राप्त कर सकते हैं । आप लोग घर में रहें , बार - बार साबुन से हाथ धोते रहें । जरुरत पर घर से बाहर अगर जायें तो मास्क लगाकर जायें और समाजिक दूरी बनाकर कर रखें ।
बेसिक शिक्षा मंत्री के छोटे भाई अरुण द्विवेदी ने  युवाओं को आरोग्य सेतु ऐप इन्स्ट्राल करने के लिए प्रेरित किया ।
इस मौके पर जिला महामंत्री अजय गुप्ता , सुरेश प्रजापति , युवा नेता मोना पाण्डेय , रोहित गुप्ता , अमित कमलापुरी , विद्या प्रकाश मौर्या , सत्यम मोदनवाल , मोनू गुप्ता , टोनू गुप्ता , सुनील पाण्डेय , लालू नाइक , तिलक राम मौर्या आदि मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->