उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि चुनौतीपूर्ण समय में अपने जीवन को खतरे में डाल स्वास्थ्य सेवा के कर्तव्यपथ पर अडिग कर्मवीरों से अभद्रता अक्षम्य है। प्रधानमंत्री कोरोना वारियर्स के सम्मान, सुरक्षा और गरिमा के लिए प्रतिबद्ध हैं। केंद्र सरकार का यह निर्णय प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है।
यूपी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए एक समंवित व संयुक्त रणनीति बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार की शाम बैठक हुई। इसमें मंत्रिमंडल के सदस्य व संगठन के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। इसमें लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराए जाने पर चर्चा हुई।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगे स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए केंद्र द्वारा उठाए गए कदम को सराहनीय बताया है। इससे कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की जा सकेगी। केंद्र सरकार के इस फैसले से स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा। महामारी रोग अध्यादेश 2020 जारी कर स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम स्वागतयोग्य है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ करने के साथ-साथ लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.