संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । नगर पंचायत बिस्कोहर क्षेत्र में घड़ी सर्फ़ के एजेंसी धारक राम बेलास गुप्ता , भाजपा जिला मंत्री अजय गुप्ता व बिस्कोहर मंडल मंत्री सचिन गुप्ता ने बुधवार को कोरोना वायरस के बचाव के लिए लोगों में साबुन , सर्फ़ आदि का वितरण किया ।
इस दौरान जिला मंत्री अजय गुप्ता ने लोगों से घरों में रहने व जरूरत पर घर के एक सदस्य को बाहर निकलने की अपील की ।
राम बेलास गुप्ता ने कहा कि लाकडाउन का पालन करे और अपने घरों पर ही रहें ।
इस मौके पर सेक्टर संयोजक मारुति नंदन मौर्या , कुश सागर गुप्ता आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.