त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश
सागर / म.प्र.काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह को पत्र लिख कर कोरोना वायरस व लॉक डाउन के चलते प्रदेश के मीडियाकर्मी, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों सहित आवश्यक सेवा में लगे अमले का 25- 25 लाख का जीवन बीमा कराने आदि 3 बिंदुओं का लेख किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में म.प्र.काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा है कि पूरी दुनिया में कोरोना महामारी चरम पर है।मानवता संकट के मुहाने पर खड़ी है।इस संकट की घड़ी में तमाम लोग निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में लगे हुए है।लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ इस विपदा में अपनी जान जोखिम में डाल कर हम सभी तक पल पल की सूचना पहुँचा रहे है इसी प्रकार पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों सहित आवश्यक सेवा में तैनात अमला अपनी सेवाएं दे रहा है। लेकिन शहर / ग्रामीण स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के मीडियाकर्मियों, पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों सहित आवश्यक सेवा में तैनात अमले पर भी कई तरह के संकट मंडरा रहे है। श्री चौधरी ने पत्र में निम्न 3 बिंदुओं का लेख किया है।(1) तत्काल प्रभाव से सभी मीडिया कर्मियों,पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों सहित आवश्यक सेवा में तैनात अमले को मास्क,ग्लव्स व सैनेटाइजर उपलब्ध कराई जावे । (2) लॉक डाउन में अपनी जान जोखिम में डालकर सूचनाएं एकत्रित कर रहे मीडिया कर्मी / पत्राकारो पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों सहित आवश्यक सेवा में तैनात अमले का भी कम से कम 25 लाख रुपये का जीवन बीमा कराया जाये। (3) इस आपदा की घड़ी में मीडिया के साथी जो पल पल की खबरें हम तक पहुंचा रहे हैं। लेकिन कुछ जगह से मीडिया कर्मियों के साथ पुलिसिया दुर्व्यवहार की सूचना आ रही है जो कि दुःखद है। तत्काल प्रभाव से आप पुलिस के आला अधिकारियों को निर्देशित करें कि मीडिया कर्मियों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए। श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री से पत्र को गंभीरतापूर्वक लेकर अग्रिम कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.