संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । लाक डाउन में अपनी रोज़ी खो चुके बिस्कोहर के गरीब , निर्बल व असहाय परिवारों में सोमवार को समाज सेवियों ने राशन व सब्जी का वितरण किया और ड्यूटी में लगे पुलिस व पीएसी के जवानों को फल, माक्स व सेनेटाइजर देकर उनका हौसला बढ़ाया ।
कोई भूखा ना सोए और पुलिस के जवान सुरक्षित रहे इसके लिए समाजसेवी देवेश मणि त्रिपाठी व बिस्कोहर व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल ने एक मुहिम छेड़ रखी है । सोमवार को समाज सेवियों को पता चला कि बिस्कोहर में 25 परिवार ऐसे है जिनके घर पर लाक डाउन की वजह से चूल्हा जलना बंद हो गया है । सूचना मिलने के बाद उन परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था करा कर उनके घर जाकर दिया गया ।
इस दौरान पूरे कस्बे में तैनात पुलिस कर्मियों व पीएसी के जवानों को भी मास्क , सैनिटाइजर वह फल देकर उनका हौसला बढ़ाया गया और उन्हें कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया ।
समाजसेवी देवेश मणि त्रिपाठी ने कहा सबसे ज्यादा मेहनत हमारी पुलिस प्रशासन कर रही है इसलिए उन्हें भी सुरक्षित रखने के लिए हमारा कर्तव्य है । जब वह सुरक्षित रहेंगे तभी हम लोगों का भी सुरक्षा कर सकेंगे इसलिए सभी को पुलिस प्रशासन के प्रति संवेदना और प्रेम का भाव रखना चाहिए ।
इस दौरान प्रज्ञा त्रिपाठी , सुल्तान अहमद , अताउल्ला राइनी , राज किशोर सोनी , रोहित गुप्ता पिंकू मोदनवाल आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.