कोरोना वायरस महामारी के दौर में मुस्लिमों की धार्मिक संस्थाएं मुसलमानों से अपील कर रही हैं.
रमजान के मौके पर स्वास्थ्य विभाग की नसीहतों का पालन करने को कह रही हैं. इसके अलावा संस्थाएं मुसलमानों को इबादत के वक्त भी भीड़भाड़ करने से मना कर रही हैं.
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रमजान को लेकर गाइडलान्स जारी की है.
जिसमें रमजान के दौरान अहम बातों का ध्यान रखने को कहा गया है.
WHO ने कहा है कि रमजान के मौके पर सामाजिक और धार्मिक इजतिमा होता है.
जिसमें एकट्ठे होकर रोजा खोलना, मस्जिद में इकट्ठा होकर तरावीह पढ़ना, महीने के आखिरी दस 10 दिन-रात में 'एतकाफ' (एकांत होकर इबादत) करना शामिल है. ये पारंपरिक कार्यक्रम पूरे महीने चलता रहता है.
इस साल रमजान कोरोना वायरस महामारी के बीच पड़ रहा है.
चूंकि लोगों के बीच संपर्क से वायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है.
इसके प्रभाव को कम करने के लिए बहुत सारे देशों ने सोशल डिस्टेंसिंग लागू किया है.
लिहाजा WHO गाइडलाइन्स जारी कर रमजान के मौके पर विशेष सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.