सिद्धार्थनगर। जिले मेें मंगलवार को दस और क्वारंटीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये सभी जोगिया स्थित गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल में क्वारंटीन थे। तीस अप्रैल को एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाए मिलने पर सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा गया था। परिणाम पॉजिटिव आने के बाद जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है। सभी को बर्डपुर सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
जिले में 30 अप्रैल को दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिले थे। एक गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल परसा भदवरिया और दूसरा बांसी के महामाया आईटीआई कॉलेज के क्वारंटीन था। दोनों को संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराया दिया गया था। वहीं दोनों क्वारंटीन सेंटर मेें रखे गए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल से 109 लोगों का सैंपल केजीएमयू लखनऊ की लैब भेजा गया था। वहां से मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में दस लोग संक्रमित पाए गए। आनन-फानन में चिकित्सकों की टीम गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल पहुंची। संक्रमित लोगों को बर्डपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। सीएमओ डॉ. सीमा राय ने बताया कि गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल के क्वारंटीन हाउस में रखे गए लोगों के नमूने जांच को भेजे गए थे। इसमें 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है। सभी को बर्डपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उपचार किया जा रहा है।
आइसोलेशन वार्ड के आसपास सुरक्षा बढ़ी
बर्डपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इर्द-गिर्द सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। बिना पास के अस्पताल के आसपास किसी को नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी में लगे चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी बाहर नहीं आ जा सकेंगे।
सैनिटाइज हुआ क्वारंटीन हाउस
एक साथ 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने स्कूल को सैनिटाइज कराया। क्वारंटीन हाउस पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। किसी बाहरी व्यक्ति को आने-जाने नहीं दिया जा रहा।
दहशत में लोग
एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद लोगों में दहशत है। लोगों को डर सता रहा है कि कहीं यह संख्या और न बढ़े। वहीं प्रशासन हर प्रकार से प्रयास में जुटा है कि जिले में संक्रमित होने वालों की संख्या और न बढ़ने पाए।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.