😔 औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर 16 मजदूरों की मौत!
महाराष्ट्र में आज (शुक्रवार) सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. 16 प्रवासी मजदूर एक ट्रेन की चपेट में आ गए.
घटना मुंबई से 360 किलोमीटर दूर औरंगाबाद जिला स्थित करमाड की है. सभी मजदूर पटरी के सहारे जालना से भुसावल की ओर पैदल अपने घर (मध्य प्रदेश) लौट रहे थे.
थकान की वजह से सभी मजदूर पटरी पर ही लेट गए. सुबह सवा पांच बजे एक ट्रेन वहां से गुजरी.
मजदूरों को संभलने का भी मौका नहीं मिला और सभी ट्रेन की चपेट में आ गए. रेलवे के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है.
रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.