17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने वाला है. इससे पहले सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब सवा 6 घंटे तक बैठक की. प्रधानमंत्री ने 15 मई तक सभी राज्यों से ब्लूप्रिंट मांगा है.
बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा ये मानना है कि दूसरे चरण के दौरान लॉकडाउन के पहले चरण में आवश्यक उपायों की जरूरत नहीं थी. इसी तरह तीसरे चरण में जरूरी उपायों की चौथे में जरूरत नहीं है. बैठक में पीएम ने जो कहा उससे ये तो साफ है कि लॉकडाउन फोर होगा.
बैठक में प्रधानमंत्री के बयान की बड़ी बातें -
●सभी मार्गों को फिर से शुरू नहीं किया जाएगा
●केवल सीमित संख्या में ही ट्रेनें चलेंगी
●जब तक इलाज नहीं मिलता सबसे बड़ा हथियार सामाजिक दूरी है
●15 मई तक सभी राज्य ब्लू प्रिंट दें
लॉकडाउन 4 की संभावना इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि कई मुख्यमंत्री इसके पक्ष में हैं. माना जा रहा है कि अगले दो-तीन दिनों में इसको लेकर गाइडलाइंस जारी हो सकती हैं.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.