वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 42 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 लाख 87 हजार 137 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
🚑 वहीं 15 लाख 26 हजार 975 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 73 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ दस देशों से आए हैं.
🚑 पिछले 24 घंटे में 74,228 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 3,403 का इजाफा हो गया.
🚑 दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें -
●अमेरिका: केस- 1,385,834, मौतें- 81,795
●स्पेन: केस- 268,143, मौतें- 26,744
●यूके: केस- 223,060, मौतें- 32,065
●रूस: केस- 221,344, मौतें- 2,009
●इटली: केस- 219,814, मौतें- 30,739
●फ्रांस: केस- 177,423, मौतें- 26,643
●जर्मनी: केस- 172,576, मौतें- 7,661
●ब्राजील: केस- 169,143, मौतें- 11,625
●टर्की: केस- 139,771, मौतें- 3,841
●ईरान: केस- 109,286, मौतें- 6,685
●चीन: केस- 82,918, मौतें- 4,633
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.