सिद्धार्थनगर। जिले के सदर और बांसी तहसील क्षेत्र के क्वारंटीन से दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
सीएमओ डॉ. सीमा राय के मुताबिक बृहस्पतिवार देर शाम ही इन्हें कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की जानकारी मिली थी मगर शुक्रवार देर रात पोर्टल पर अपडेट होने के बाद ही पुष्टि हुई। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। हालांकि इसमें 19 लोग स्वास्थ्य होकर घर भेजे जा चुके हैं। बांसी तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 20 वर्षीय युवती क्षेत्र के एक क्वारंटीन हाउस में थी। उसके लार का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।
सदर तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी 30 वर्षीय युवक क्षेत्र के एक क्वारंटीन हाउस में क्वारंटीन था। संदिग्ध मिलने के बाद लार का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। पोर्टल में शुक्रवार देर शाम दो मरीजों के पॉजिटिव होने की बात सामने आई। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। इसमें 19 लोग स्वास्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.