स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 96 हजार 169 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 3029 लोगों की मौत हो चुकी है. 36 हजार 824 लोग ठीक भी हुए हैं.
देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 5242 मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 157 लोगों की मौत हुई है.
देश में आज से लॉकडाउन-4 की शुरूआत हो गई है. लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक लागू होगा.
*किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?*
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1198, गुजरात में 659, मध्य प्रदेश में 248, पश्चिम बंगाल में 238, राजस्थान में 131, दिल्ली में 160, उत्तर प्रदेश में 104, आंध्र प्रदेश में 50, तमिलनाडु में 78, तेलंगाना में 34, कर्नाटक में 37, पंजाब में 35, जम्मू-कश्मीर में 13, हरियाणा में 14, बिहार में 8, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 4, चंडीगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश में 3, असम में 2, और मेघालय में एक मौत हुई है.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.