संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में इन दिनो पक्षियों का शिकार शिकारियों द्वारा किया जा रहा है। शिकारियो द्वारा शिकार किए गये पक्षियों को बाजार में जाकर महज 150 से 200 रुपये में बेच दिया जाता है। इस तरह पक्षियों का शिकार जारी है। खेत-खलिहानों व गांवों में शिकारियों द्वारा जाल बिछाकर पक्षियों का शिकार किया जा रहा है। जिसमे ज्यादातर बगुला , बटेर, पटेरा व गौरैया चिड़िया का शिकार करने के लिए शिकारी जाल फैलाकर उसके आसपास दाना फेक देते हैं और पंक्षी जाल में आकर फंस जा रहा है।
शनिवार सुबह क्षेत्र के मझौवा गांव स्थित नहर के समीप शिकारी शिकार करते हुए देखे गये ।
भाजपा जिला मंत्री अजय गुप्ता ने कहा कि शनिवार सुबह हम मझौवा गांव की तरफ गये थे वहाँ कुछ शिकारी चिड़ियों का शिकार करने के लिए जाल बिछाये बैठे थे , कहा कि एक तो पहले से ही पक्षियों की प्रजाति कम होती जा रही हैं , साथ ही गर्मी के दिनो में आंगन में दिखने वाली गौरैया भी ज्यादा दिखाई नही देती धीरे - धीरे इनकी भी प्रजाति विलुप्त होती नजर आ रही हैं । लेकिन आज इन पक्षियों को बचाने के लिए कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं । शिकारी भी पैसा कमाने के लिए इनको पकड़ रहें हैं । क्षेत्र के सोनू सिंह , उमेश यादव , राजू प्रजापति , लालबाबू पाठक , छोटकन तिवारी ने इसे जल्द ही बंद कराने की मांग की हैं ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.