बलरामपुर।नफरत की फसल उगा कर देश की सदियो पुरानी गंगा जमुनी सौहार्द को खंडित करने वाले मुट्ठी भर लोगो के सामने उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर जिले के उतरौला मे हिंदू मुस्लिमो का कारनामा नजीर बना हुआ है,जो एक सूत्र मे बंध कर लॉकडाउन के दौरान सैकडो गरीब परिवारो को कम्युनिटी किचन के जरिये पका पकाया भोजन भी पहुचा रहे है।
कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के दौरान दिहाडी मजदूरो का कारोबार बंद चल रहा है। जिसके चलते इन्हे आर्थिक तंगी से जूझना पड रहा है।जिले के उतरौला मे अंसार अहमद, एजाज मलिक,लकी खान,चाँद सूरी,सईद सिद्दीकी,अब्दर्रहमान सिद्दीकी और सीमाब जफर जैसे लोग लॉकडाउन के इस माहौल मे गरीब परिवारो को पका पकाया भोजन उपलब्ध करा रहे है।गरीब,असहाय और दिहाडी मजदूरो के लिए इन सब ने मिलकर कम्युनिटी किचन का भी निर्माण कर लिया गया है।जिसमे प्रतिदिन डेढ से दो सौ परिवारो के लिए भोजन तैयार किये जाते है।कम्युनिटी किचन के संचालक अंसार अहमद ने बताया कि कम्युनिटी किचन मे करीब 15 युवा वालेटिंयर के तौर पर काम पर रहे है। जो पका पकाया भोजन गरीब जरूरतमंदो को डोर टू डोर सर्विस के जरिये उनके घरो तक पहुचाने का काम कर रहे है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.