उत्तर प्रदेश - बलरामपुर मे दिखा हिन्दू-मुस्लिम एकता कम्युनिटी किचन के जरिये पहुचा रहे भोजन - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*CISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार*अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में जांच के लिए 6 राज्यों में रवाना हुईं दिल्ली पुलिस की टीमें*उत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आग*बिहार: भागलपुर में एनएच-80 पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत*गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार*पश्चिम बंगाल: बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा*5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, May 17, 2020

उत्तर प्रदेश - बलरामपुर मे दिखा हिन्दू-मुस्लिम एकता कम्युनिटी किचन के जरिये पहुचा रहे भोजन


बलरामपुर।नफरत की फसल उगा कर देश की सदियो पुरानी गंगा जमुनी सौहार्द को खंडित करने वाले मुट्ठी भर लोगो के सामने उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर जिले के उतरौला मे हिंदू मुस्लिमो का कारनामा नजीर बना हुआ है,जो एक सूत्र मे बंध कर लॉकडाउन के दौरान सैकडो गरीब परिवारो को कम्युनिटी किचन के जरिये पका पकाया भोजन भी पहुचा रहे है।

कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के दौरान दिहाडी मजदूरो का कारोबार बंद चल रहा है। जिसके चलते इन्हे आर्थिक तंगी से जूझना पड रहा है।जिले के उतरौला मे अंसार अहमद, एजाज मलिक,लकी खान,चाँद सूरी,सईद सिद्दीकी,अब्दर्रहमान सिद्दीकी और सीमाब जफर जैसे लोग लॉकडाउन के इस माहौल मे गरीब परिवारो को पका पकाया भोजन उपलब्ध करा रहे है।गरीब,असहाय और दिहाडी मजदूरो के लिए इन सब ने मिलकर कम्युनिटी किचन का भी निर्माण कर लिया गया है।जिसमे प्रतिदिन डेढ से दो सौ परिवारो के लिए भोजन तैयार किये जाते है।कम्युनिटी किचन के संचालक अंसार अहमद ने बताया कि कम्युनिटी किचन मे करीब 15 युवा वालेटिंयर के तौर पर काम पर रहे है। जो पका पकाया भोजन गरीब जरूरतमंदो को डोर टू डोर सर्विस के जरिये उनके घरो तक पहुचाने का काम कर रहे है।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->