सिद्धार्थनगर। बाजार के जरूरी काम दिन में ही निपटा लें। शाम सात बजे के बाद बेवजह बाहर निकले तो कार्रवाई तय है। अगर वाहन से घूमते हुए मिले तो पुलिस कार्रवाई करने के साथ ही चालान भी करेगी।
कोरोना के प्रकोप से निपटने के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। मौजूदा समय में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। नए नियम के तहत दुकानों को खोलने का आदेश हुआ है। यह दुकानें पांच बजे तक खुलनी हैं। छूट मिलने के बाद भीड़ बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शाम सात बजे के बाद पूर्ण लॉकडाउन का निर्देश हुआ है। शाम सात बजे के बाद अगर कोई घूमता हुआ मिलता है तो पुलिस व्यक्ति पर कार्रवाई तो करेगी ही, अगर वाहन से घूम रहे हैं तो वह भी सीज होगा। बुधवार की शाम नगर सीओ सदर दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नगर का भ्रमण किया। माइक के जरिए लोगों को बताया गया कि शाम सात बजे के बाद बिल्कुल बाहर न निकलें। दिन में ही काम निपटे लें, अगर सात बजे के बाद घूमते हुए मिलते हैं तो बहाना नहीं चलेगा। एसपी विजय ढुल ने बताया कि शाम सात बजे के बाद बाहर निकलने पर पाबंदी है। इस दौरान बिना वजह के घूमने वालों पर केस दर्ज करने के साथ ही वाहन सीज कर दिया जाएगा। सभी थानों को चेकिंग करने का निर्देश दे दिया गया है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.