त्रिवेंद्र जाट / संतोष कौशल
देवरी सागर -
देवरी क्षेत्र के काग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री हर्ष यादव द्वारा सागर-नरसिंहपुर सीमा के तीतर पानी टोल प्लाजा के पास लंगर लगाकर बाहर से आने वाले सैकडो राहगीरो व प्रवासी मजदूरों को सैनिट्राइज कर सोसल डिस्टेंस के साथ निरंतर चार दिन से भोजन व मास्क वितरित किया जा रहा हैं ।
इस दौरान विधायक ने उनसे बात कर उनका दुख दर्द जाना एवं उनकी समस्याएं सुनी और सभी को उनके सफर हेतु शुभकामनाएं देते हुए ईस्वर से उनके शकुशल घर पहुचने हेतु प्रार्थना की।
देश में पलायन कर रहे मजदूरों की हालत बद से बदत्तर हो गयी है लोग क्षमता से ज्यादा ट्रकों में भरकर अपने घर जाने की आश में सफर कर रहे हैं।
अधिकतर मजदूर उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड एवं अन्य उत्तरपूर्वी राज्यों एवं मध्यप्रदेश के दतिया, भिंड, पन्ना आदि जिलों के हैं जो लॉकडाउन में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, उड़ीसा आदि राज्यो में फंसे हुए थे। लंगर कार्यक्रम में आशीष बाबा राजोरिया , कृष्ण कुमार यादव, मोनू भारके , भरत ,रजक, गौरव पाण्डे, सौरव , नामदेव, सरपंच राम सींग पटेल, रोहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.