संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिस्कोहर चौकी इंचार्ज कन्हैंयालाल मौर्या द्वारा सोमवार को क्षेत्र के संग्रामपुर , गदाखौवा व मुडिला मिश्र गांव के स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में बीते दिनो मुम्बई आदि जगहों से आकर रह रहें प्रवासी लोगों को चेक किया गया और उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताते हुए 21 दिनो तक स्कूल से बाहर न जाने की सलाह दी गई ।
चौकी इंचार्ज द्वारा प्रवासियों के परिवार वालों से भी कहा गया कि आप लोग भी घर से भोजन आदि लेकर आयें तो दूरी बनाकर दें । लाकडाउन और क्वारंटीन का पालन करे न करने पर कड़ी कार्यवाई की जायेंगी ।
चौकी इंचार्ज कन्हैंयालाल मौर्या ने बताया कि उक्त गांवों के लोगों ने बाहर से आयें अपने लोगों को गांव के पास बने स्कूल में रखवाया हैं । निरीक्षण के दौरान सभी प्रवासी लोग स्कूल में पायें गये सभी को मास्क लगाने , बार - बार अपना हाथ साबुन से धोने व एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने को बोला गया हैं ।
इस मौके पर दीवान उमेश मिश्रा , हेड कांस्टेबल राम कुमार सिंह मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.