रुड़की से दिखा हिमालय, 312 KM दूर से बर्फीली चोटियों का नजारा |
प्रदूषण का स्तर कम होने से दुनिया भर में प्रकृति के खूबसूरत नजारे सामने आने लगे हैं. भारत में पहले सहारनपुर से हिमालय की चोटियां दिख रही थीं. फिर सिलीगुड़ी से दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा दिखाई पड़ी. अब रुड़की से हिमालय की गंगोत्री रेंज के पहाड़ दिखाई दे रहे हैं.
वायु प्रदूषण कम होने की वजह से रुड़की से हिमालय की बर्फीली चोटियां दिखने लगी. रुड़की से की धौलाधार रेंज नजर आने लगी है. इसे लेकर फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
आपको बता दें कि रुड़की से गंगोत्री की दूरी कम से कम 312 किलोमीटर है. आमतौर पर सहारनपुर या रुड़की जैसे शहरों से हिमालय की चोटियां बारिश के बाद जब आसमान साफ होता है तभी दिखती हैं.
प्रदूषण के स्तर में भी पूरी दुनिया में भारी कमी आई है जिसके सकारात्मक नतीजे अब प्रकृति में दिखाई देने लगे हैं.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.