संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । इटवा विधान सभा क्षेत्र के बिस्कोहर नगर पंचायत स्थित पुलिस चौकी के बगल में सोमवार को नगर पंचायत बिस्कोहर के तरफ से सैनिटाइजर मशीन लगाया गया। मशीन का उद्घाटन , भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव , बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी के अनुज अरुण द्विवेदी व ई.ओ. बिस्कोहर राजन गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
ई. ओ. राजन गुप्ता ने कहा कि पुलिस चौकी के पास आने वाले लोग और पुलिसकर्मी सैनिटराइज होते रहेंगे तो कोरोना वायरस से बचाव रहेगा। जिलाध्यक्ष गोविंद माधव ने बताया कि सभी लोगों को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए।
मौके पर चौकी इंचार्ज कन्हैंयालाल मौर्या , वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर त्रिपाठी , जिला मंत्री अजय गुप्ता , अजय उपाध्याय , महामंत्री विजयकान्त , विपिन सिंह , मंडल अध्यक्ष बिस्कोहर श्रवण गिरी , सेक्टर प्रमुख बिस्कोहर मारुति नंदन मौर्या , इमिलिया अरुण त्रिपाठी , तौलन गुप्ता , अटल प्रजापति , बिस्कोहर मंडल मंत्री सचिन गुप्ता , भाजपा नेता कृष्ण मुरारी दुबे ,बूथ प्रमुख रोहित गुप्ता , सत्यम मोदनवाल , उपनिरीक्षक उमेश मिश्रा , हेड कांस्टेबल राम कुमार सिंह , कांस्टेबल अंगद सिंह बघेल , देवानंद गौतम , विद्या प्रकाश मौर्या , लालू नाइक , अखिलेश अवस्थी , मनोज यादव , बृजेश गुप्ता , तिलक राम मौर्या आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.