संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । नेहरू युवा केन्द्र जनपद ईकाई के तत्वाधान में विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के गोविंद , फूलपुर राजा , फूलपुर पांडे व मधवापुर गांव में शनिवार को राष्टीय युवा स्वयं सेवक विद्या प्रकाश मौर्या , आशा नीलम ने हाल ही में मुम्बई , दिल्ली व कानपुर आदि से आयें व्यक्तियों के घर जाकर अपील किया कि अपने परिवार , गांव व समाज को बचाने के लिए होम क्वारंटीन का पालन करे और 21 दिनो तक घर में रहें व अपने परिवार से दूरी बनाकर रखे , बाहर घूमने न निकले मास्क लगाये रहें और बार - बार अपना हाथ साबुन व हैड्वास से धोते रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.